तेज रफ्तार कैंटर ने बाईकसवार को कुचला,हुई मौत

तेज रफ्तार कैंटर ने बाईकसवार को कुचला,हुई मौत

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हापुड़ क्षेत्र में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाईक में टक्कर मारकर बाईक सवार को कुचल दिया। जिससे बाईक सवार का सिर कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज कैंटर अपने कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी आसिक अपने भतीजे के साथ बाईक से मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी से काम करके घर लौट रहे थे, तभी साईलो प्रथम चौकी के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाईक में टक्कर मार दी, जिससे बाईक सवार चाचा भतीजे नीचे गिर पड़े और कैंटर चालक ने आसिक के सिर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम को भेज कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि चालक फरार हो गया।

Exit mobile version