दहेज की मांग पूरी ना होने पर तलाक तलाक तलाक देकर घर से निकाला

हापुड़।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव – पलवाड़ा निवासी एक महिला को दहेज – की मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल – पक्ष के अन्य लोगों ने पिटाई कर घर से निकाल दिया। वहीं तीन तलाक भी दे दिया। एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि उसका निकाह सिंभावली के गांव बक्सर निवासी जीशान के साथ हुआ था। जिसमें उसके परिजनों ने काफी उपहार दिए थे। लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने कुछ ही दिन बाद से दहेज में दो लाख रुपये और बुलेट बाइक की
मांग करना शुरू कर दिया। जिसे पूरा न करा पाने पर आरोपी उसका उत्पीडन करने लगे। महिला का कहना है कि 12 मार्च को पति समेत अन्य लोगों ने बिना किसी कारण ही बेरहमी से पिटाई की और घर से निकाल दिया। वहीं घर से निकालते हुए पति ने तीन तलाक दे दिया। इस संबंध में उसके पिता और भाई ने सिंभावली थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद ने एसपी के आदेश पर जीशान, हीना, गुलिस्ता, मुस्कान, चमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version