दहेज की मांग पूरी ना करनें पर विवाहिताओं को मारपीट कर घर से निकाला, हत्या के प्रयास का आरोप
हापुड़। जनपद में दो विवाहिताओं ने अलग अलग सुसरालियों पर दहेज की मांग पूरी ना करने पर मारपीट व हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार सिंभावली के गांव सिखैड़ा निवासी सुंदरी ने ने बताया कि उसकी शादी को करीब पांच साल हो गए हैं। शादी के बाद उसने एक बेटे को भी जन्म दिया। कुछ समय से ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया है। दो दिन पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने पिटाई करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया था। उधर हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी किरन निवासी विष्णुलोक कॉलोनी रानीपुर ने बताया कि उसकी शादी सचिन सिंह माधरे निवासी मोहल्ला तगासराय, हापुड़ के तीन जुलाई 2022 को हुई थी। बिचौलिये ममता उसका पति संगीत व उमेश निवासी देहरादून की मौजूदगी में दहेज का सभी सामान दिया सूच गया, लेकिन शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले उत्पीड़न करने लगे। सभी ने मायके से कार मांगने का दबाव बनाया। मना करने पर बुरी तरह पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।