तीन महिलाओं सहित 38 सब इंस्पेक्टर को एसपी ने किया इधर से उधर
हापुड़। पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए तीन महिला उपनिरीक्षकों समेत 38 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है।
एसपी ने उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी मेरठ गेट थाना हापुड़ नगर, उपनिरीक्षक इजहारुल इस्लाम को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना पिलखुवा, उपनिरीक्षक वरुण कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी मुदाफरा थाना बाबूगढ़, प्रभारी चौकी मुदाफरा उपनिरीक्षक नसीम को थाना कपूरपुर, उपनिरीक्षक राहुल सिसोदिया, बच्चू सिंह व गिरीश कुमार को पुलिस लाइन से थाना बाबूगढ़, उपनिरीक्षक द्विजेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कस्बा गढ़ थाना गढ़मुक्तेश्वर भेजा गया है।
इसके अलावा महिला उपनिरिक्षक नीशु को पुलिस लाइन से महिला रिर्पोटिंग पुलिस चौकी कुचेसर चौपला, उपनिरीक्षक सलीम अहमद को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कचहरी थाना हापुड़ नगर, उपनिरीक्षक रमेशचंद गौतम को पुलिस लाइन
से प्रभारी चौकी छिजारसी थाना पिलखुवा, प्रभारी चौकी अध्योध्यापुरी थाना हापुड़ देहात उपनिरीक्षक अमरदीप शर्मा को स्थानीय अभिसूचना ईकाई हापुड़, उपनिरीक्षक रामकिशोर गौतम व कृष्णपाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना सिंभावली, उपनिरीक्षक संजय कुमार को थाना धौलाना से प्रभारी चौकी कॉलेज गेट बनाया गया है।
उपनिरीक्षक शशिपाल भारद्वाज, परवेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना बहादुरगढ़ उपनिरीक्षक संजीव कुमार को पुलिस लाइन से हाफिजपुर भेजा गया है।