डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई उघोग बंधु की बैठक,रजिस्ट्रेशन कैंप लगवानें की मांग


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता उद्योग बंधु की बैठक में सयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वालो) ने MSME में पात्र व्यापरियों का रजिस्ट्रेशन करने के लिये एक कैम्प लगाने की मांग की, जिससे पात्र व्यापारी ,उधमी को MSME की सुविधा का लाभ मिल सके।
. सयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष व प०उ०प्र० उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री मनीष गर्ग (नीटू) ने हापुड़ में उधमियों द्वारा पिछले गत वर्षों औधोगिक क्षेत्र बनाने की मांग की और हापुड़ जिले की सीमा विस्तार की मांग की जिस पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शीघ्र दोनों प्रस्तावों को शासन को भेजने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अमन  सयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक विजेंद्र (लोहे वाले), विजय अग्रवाल (रविंद्रा) व सयुक्त हापुड़ युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव गर्ग तथा अशोक छारिया, अमन गुप्ता, सुनील जैन, पुरषोत्तम चौबे, संजय गर्ग, अन्य गणमान्य व्यापारी मौजूद थे। 

Exit mobile version