हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद हापुड पुलिस की सर्विलांस टीम द्वारा लूट , चोरी ,गुम हुए डेढ़ लाख के 10 महंगे मोबाइल को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिए। जिससे लोगों ने हापुड़ पुलिस को थैक्यू बोला।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि जनपद हापुड में लूट , चोरी ,छीने हुए , गुम हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में यूपी – 112 पर प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सर्विलांस टीम को लगाया था। सर्विलांस टीम ने अभियान चलाकर गैर जनपदों व राज्यों से 10 मोबाइल फोन की बरामदगी कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किये गये हैं।