हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में
एकत्र हुए 27 हजार शराब के पव्वों को डीएम के आदेश पर बुल्डोजर से नष्ट करवा दिया गया। जिस कारण मदिरा प्रेमियों में भारी निराशा फैल गई।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सिंभावली आसवनी में भंडारित 27190 पौव्वे के जिलाधिकारी के निर्देश पर उप आबकारी आयुक्त,मेरठ प्रभार मेरठ की अध्यक्षता में गठित टीम में डिप्टी कलेक्टर प्रहलाद सिंह, सहायक आबकारी सिंभावली, और जिला आबकारी अधिकारी हापुर के समक्ष विनष्टीकरण की कार्रवाई संपन्न की गई।