गैस एजेन्सी के मैनेजर से हुई लूट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार,1.30 लाख रुपए नगदी व अन्य सामान बरामद
हापुड़(यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह))।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में हुई गैस एजेंसी मैनेजर से लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय लुटेरे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर नकदी व सामान बरामद किया।1.30 लाख रुपए नगदी व अन्य सामान बरामद की।
एसपी कुंवर ज्ञान्जय सिंह ने बताया कि पिलखुवा क्षेत्र में हुई गैस एजेंसी मैनेजर से लूट की घटना का खुलासा करते हुए पिलखुवा पुलिस ने अन्तर्राज्यीय लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के दो शातिर लुटेरों बुलन्दशहर निवासी गुलफाम व बिजेन्द्र को धौलाना रोड़ रजवाहा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर 1.30 हजार रुपये व एसबीआई बैंक रूपये जमा पर्ची व एक बैग ,लूट के रुपयों से खरीदी हुई बाईक व तंमचा बरामद किया, जबकि बुलन्दशहर निवासी इकराम व नावेद फरार हो गए ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तं शातिर लुटेरे है जिनके द्वारा जनपद गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट से दिनांक 13-02-25 को पेट्रोल पम्प कर्मचारी से 10,70,000/- रूपये व स्कूटी व थाना कविनगर से दिनांक 27/5/24 को HPCI. पेट्रोल पम्प मैनेजर से 250000/-रुपये की लूट की घटनाओ को अंजाम दिया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त बिजेन्द्र द्वारा वर्ष 2014 में गुजरात के थाना सैटेलाइट जनपद अहमदाबाद में 1,09,50,000/- (एक करोड नौ लाख पचास हजार रुपये) की लूट व हत्या की घटना कारित की गई थी, जिसमें लगभग 6 वर्ष जेल में रहने के बाद वर्ष 2024 में जमानत पर बाहर आया है तथा इसके द्वारा वर्ष 2001 में जनपद बिजनौर के थाना नहटौर में 3,50,000/- रुपये की पेट्रोल पम्प पर लूट की घटना कारित की गई थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय लुटेरे हैं, जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से ऐसी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद व गुजरात राज्य में हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं एवं इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी आस-पास के जनपदों व राज्यों से की जा रही है।