हापुड़। सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने किसी बात को लेकर अपने परिजनों से विवाद हो गया। जिसके बाद युवती अपने कमरे में चली गई। जो काफी देर तक भी कमरे से बाहर नहीं आई, तो परिजनों को चिंता होने लगी। परिजन कमरे में पहुंचे, तो वह बेहोश मिली। जिसके मुंह से झाग निकल रहे थे। परिजन तुरंत ही उसे स्थानीय चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने युवती को हापुड़ के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल उसका उपचार हापुड़ के निजी अस्पताल में चल रहा है। सीओ पीयुष ने बताया कि इस संबंध में अभी परिजनों ने कोई सूचना नहीं दी है।