हापुड़(अमित मुन्ना )।
गुड़ व्यापारी लूटकांड़ का 24 घंटें बाद भी खुलासा ना होनें पर आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों ने थाना प्रभारी से मिलकर खुलासें की मांग की। खुलासा ना होनें पर बाजार बंद व आंदोलन की चेतावनी दी।
रविवार को हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल थाना देहात के कोतवाल मिथलेश उपाध्याय से मिला।
गुड़ व्यापारी के साथ हुई लुट व व्यापारी को लगी गोली के सम्बन्ध में रोष व्यक्त करते हुऐ धटना शीघ्र रवोलने की माँग की।उन्होंने कहा कि हापुड़ में एक साल में ये तीसरी धटना है ।अध्यक्ष विजेन्दृ पंसारी ने कहा कि अगर शीघ्र धटना नही रवोली गई, तो व्यापारी बाजार बंद कर आन्दोलन करेंगे महामंत्री अमन गुप्ता ने कि एक साल में हुई तीसरी धटना दुर्भाग्यपूर्ण है अगर धटना नही रवुली तो हापुड बन्द करा जाएगा। कोतवाल से मिलने वाले में विजेन्दृ पंसरी ,अमन गुप्ता , संजीव आड वाले सुमित कंसल आदि शामिल थे।