कचहरी निर्माण के लिए धनराशि आवंटन सहित अन्य समस्यायों को लेकर सदर विधायक ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात,मिला आश्वासन

हापुड़। सदर विधायक ने हापुड़ में कचहरी निर्माण की धनराशि आवंटन सहित अन्य समस्यायों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर समाधान की मांग की‌ । जिस पर उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया।

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर विधानसभा क्षेत्र हापुड़ की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए निम्न मांगे की।
जिला अस्पताल के लिए डायलिसिस की मशीन, सिटी स्कैन,एम.आर.आई. की मशीनें।
ग्राम श्यामपुर में इंटर कालेज की मांग। ग्राम असरा में काली नदी के पुल निर्माण की मांग।हापुड विधानसभा में एक नगर पंचायत (बाबूगढ़ कैंट एरिया) है जिसकी कोरोना काल के बाद से मासिक राज्य वित्त घट गई है उसको बढ़ाने की मांग की। किसानों पर जो नलकूपों का बकाया है उसे समाप्त किया जाए। कचेहरी की जमीन के लिए धनराशि आवंटित की जाए।

रा.मा.24 से श्यामपुर,मलकपुर,कन्या कल्याणपुर का चौड़ीकरण

चौ. ताराचंद इंटर कालेज से सलाई, काठी खेड़ा,अयादनगर,भटैल सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण मुख्यमंत्री जल्द ही सभी कार्यों को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

Exit mobile version