एचपीडीए ने विभाजन विभिषिका दिवस पर पंजाबी समाज के लोगों को किया सम्मानित
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण सभागार में विभाजन विभिषिका दिवस की दुखद स्मृति पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्राधिकरण द्वारा आमंत्रित
लेखराज अनेजा, डा० आनन्द प्रकाश, कश्मीरी लाल बाटला, अशोक सोडी, डा० अशोक ग्रोवर, डा० ओमप्रकाश, डा० मनमोहन कक्कड़, एडवोकेट वेदप्रकाश अरोडा, एडवोकेट मनोहर लाल दुआ, संजय कुमार डाबर (अध्यक्ष, पंजाबी सभा समिति) एवं सरजीत सिंह चावला (सचिव, पंजाबी सभा समिति) का फूलमालाओं एवं शॉल उढाकर स्वागत किया गया। उक्त विभाजन विभिषिका के संबंध में मुख्य वक्ताओं द्वारा अपने अनुभव पर प्रकाश डाला गया, जिसमें डा० अशोक ग्रोवर जी, डा० मनमोहन कक्कड जी एवं एडवोकेट वेदप्रकाश अरोडा द्वारा विभाजन की उन विभिषिकाओं को याद करते हुए भावविभोर
हो गये उनके द्वारा अपने परिवार पर गुजरे उस कठिन दौर से सबको अवगत कराया गया।
प्राधिकरण सचिव सी०पी० त्रिपाठी, वित्त नियंत्रक श्रीमती अंजू सिंह, अधिशासी अभियंतागण राजकुमार वर्मा, तेजवीर सिंह, प्रवीण गुप्ता, नगर नियोजक राजीव रतन शाह, सहायक अभियंता सुभाष चन्द चौबे तथा प्राधिकरण का समस्त स्टाफ सम्मिलित रहा।