हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में
ई-रिक्शा में बैठने से मना करने पर एक आरोपी ने चालक पर ब्लेड से गला रेतकर कर उसकी हत्या का प्रयास करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर के महेश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटा मनीष ई-रिक्शा चलाता है। वह ई-रिक्शा लेकर किसी काम से नगर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौपला पर जा रहा था, रास्ते में उसे मोहल्ले के ही गौरव ने रोक लिया। गौरव ने मनीष की ई-रिक्शा में बैठने का प्रयास किया लेकिन उसने बैठने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर आरोपी ने धारदार ब्लेड से मनीष का गला रेतकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी गौरव को भेज दिया गया।