आटा सप्लायर के भुगतान के 3.54 लाख रुपये चोरी

आटा सप्लायर के भुगतान के 3.54 लाख रुपये चोरी

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में आटा सप्लाई करने वालें एक व्यापारी ने गाड़ी से 3.54 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

जनपद हरदोई के थाना पिहानी के गांव कोट कलां निवासी अवनींद्र कुमार ने बताया कि वह पिछले दो साल से जनपद बुलंदशहर के स्याना में किराए के मकान में रहता है। जहां से वह हापुड़ की मिल का आटा थोक विक्रेताओं को सप्लाई करने का काम कर रहा है। 22 सितंबर को वह मिनी ट्रक मालिक अमित निवासी गांव शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा, चालक श्याम गिरी निवासी सलेमपुर जनपद बुलंदशहर के साथ हापुड़ मिल से आटा लेकर हसनपुर गया था। वहां से उसे तीन लाख 54 हजार रुपये की रकम मिली। नकदी को मिनी ट्रक के डेशबोर्ड में रख दिया। वह भी दोनों के साथ केबिन में बैठा हुआ था। कोतवाली क्षेत्र में स्याना चौराहा ओवरब्रिज के नीचे उसने किसी काम के लिए गाड़ी रुकवाई और उतर गया। वापस आने के दौरान उसने देखा कि 3.54 लाख रुपये डेशबोर्ड से गायब थे।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version