केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश में बोलें खाघ सुरक्षा मंत्री – दवा विक्रेताओं की समस्यायों का होगा समाधान,विकास गर्ग के नेतृत्व में मेडिकल संचालकों ने किया मंत्री का अभिनंदन

हापुड़।

प्रादेशिक संस्था केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश (सीडीएफयूपी) की विशेष आम सभा व चतुर्थ कार्यसमिति बैठक होटल रेडिसन ब्लू कौशांबी गाजियाबाद में आयोजित की गई जिसमें हापुड़ सहित उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों के केमिस्टों एवं उनके पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज की कार्यसमिति की बैठक बेहद सफल रही ।

बैठक की अध्यक्षता बनारस से पधारे प्रदेश अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी ने की बैठक में मुख्य दया शंकर मिश्र (दयालु जी) मंत्री खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार रहें उन्होंने कहा कि दवा विक्रेताओं की सभी समस्याओं का निदान प्रमुखता से किया जाएगा बैठक में शैक्षणिक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश महामंत्री सुरेश गुप्ता (पूर्व महामंत्री एआईओसीडी) ने प्रदेश के लगभग 65 जिलों से पधारे केमिस्ट साथियों को संबोधित करते हुए दवा व्यवसाय में आ रही दिक्कतों पर चर्चा करते हुए संस्था द्वारा सभी सदस्यों के हितों में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया देश में अवैध रूप से चल रही ऑन लाईन दवा फार्मेसी जिसका दवा कानून में कहीं उल्लेख नहीं है के संचालन के विरोध में किए गए कार्यों से सदन को अवगत कराया और कहा कि सरकार ने अगर इस और ध्यान नहीं दिया तो दवा विक्रेता आंदोलन कर अपना विरोध प्रकट करेंगे साथ ही उन्होंने कहा की देश को आजाद हुए आज 75 साल हो गए हैं और आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हम आजादी से पूर्व के बने दवा कानून को आज भी झेल रहे हैं सरकार को समय समय पर कानून में बदलाव के लिए दिए गए सुझावों पर भी प्रदेश भर आए दवा विक्रेताओं को विस्तृत रूप से अवगत कराया कोविड संक्रमण काल में केमिस्टों द्वारा अपनी जान पर खेलकर की गई जनमानस की सेवा का उल्लेख करते हुए सभी साथियों को बधाई दी साथ ही कहा की देश व प्रदेश के दवा विक्रेता कानून का अनुपालन करते हुए कार्य करें और वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए कार्य करें एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत आने वाली दवाओं को चिकित्सक के पर्चे पर ही बिक्री करें और उसका रिकॉर्ड अपने पास सुरक्षित रखें दवा कंपनियों द्वारा की जा रही मनमानी पर चर्चा करते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया की किसी भी दवा कम्पनी के मनमानी बर्दास्त नहीं की जाएगी। बैठक में जनपद हापुड़ की औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल के साथ साथ अन्य जनपदों व मण्डल के विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहें। बैठक में हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी व ज़िला महामंत्री विकास गर्ग ने सरकार के बनाए पोर्टल में आ रही दिक्कतों और दवा कंपनियों से लीकेज ब्रेकेज व एक्सपायरी दवाइयों की वापसी करने में कंपनियों की मनमानी से सदन को अवगत कराया जिसका मुख्य अतिथि व प्रदेश महामंत्री ने संज्ञान लेते हुए जल्द समस्या के निदान का भरोसा दिलाया।
बैठक में ज़िला हापुड़ की और से दिनेश त्यागी विकास गर्ग संजय त्यागी विनित जिंदल प्रवीण त्यागी संजय कुमार अग्रवाल दीपक त्यागी अजय सोढ़ा अरूण कुमार गोयल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version