गौकशी में फरार चल रहे तीन गौकश गिरफ्तार, उपकरण व नगदी बरामद

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गौकशी के मामलें में फरार चल रहे तीन गौकशों को गिरफ्तार कर उपकरण व नगदी बरामद की।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 11 मई को गांव बागड़पुर के जंगल में अज्ञात लोगों ने गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। सूचना पर पुलिस ने मौके जांच करते हुए पशुओं पर पहुंच कर के अवशेषों को कब्जे में लिया। जिनमें से कुछ अवशेष जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए गए, वहीं बाकी अवशेष गड्‌ढा खोदवाकर दबवा दिए गए थे। आरक्षी तीरथ सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान गोकशी के मामले में नगर के मोहल्ला आदर्श नगर

निवासी सलमान, दरगाह शरीफ निवासी महबूब अली और गांव अल्लाबख्शपुर निवासी मुर्सलिन के नाम प्रकाश में आए। जिनकी तलाश शुरू की गई। बुधवार की रात गांवडी मार्ग से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पासस से
9120 रुपये की नकदी, पशु कटान के औजार बरामद हुए हैं। सीओ ने बताया कि महबूब और सलमान के खिलाफ पहले भी गोकशी के मामलों में रिपोर्ट दर्ज हैं। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

Exit mobile version