मतगणना के लिए कर्मचारियों की होगी ट्रेनिंग

हापुड़। लोकसभा चुनाव की चार जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारी शुरू हो गई है। मतगणना के लिए एक टेबल पर चार कर्मचारियों को लगाया जाएगा। 25 मई के बाद कर्मचारियों का पहला प्रशिक्षण कराया जाएगा। जिले में लोकसभा चुनाव की सीटों के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को द्वितीय चरण में मतदान हुआ था। इस बार जिले में 59.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक 59.71, धौलाना में 59.31 और गढ़मुक्तेश्वर में 59.41 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसके बाद अब मतगणना की बारी है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। एक टेबल पर चार कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। इसमें चतुर्थ श्रेणी का एक कर्मचारी भी रहेगा। जो ईवीएम मशीनों को लेकर आने और जाने का कार्य करेगा। इसके अलावा डाटा आपरेटर, वरिष्ठ

अधिकारी भी टेबल पर मौजूद रहेंगे। इस कार्य में राजस्व, शिक्षा, विकास भवन सहित कुछ अन्य विभाग के कर्मचारियों को लगाया जाएगा। साथ ही प्रति टेबल अनुसार अतिरिक्त कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 25 मई के बाद प्रशिक्षण होगा। दो चरणों में प्रशिक्षण पूरा होगा।

Exit mobile version