प्राधिकरण ने 38 हज़ार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग की ध्वस्त,मचा हड़कंप

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

एचपीडीए ने गुरुवार को जनपद में चल रही अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध अभियान चलाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में 38 हज़ार 300 वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया।

प्राधिकरण की टीम ने रजिस्ट्री कार्यालय चितौली रोड स्थित आसमोहम्मद, गुड्डू और देवेंद्र आढ़ती की 2700 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, चितौली रोड पर शहनवाज की 8000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, ग्राम इमटौरी चितौली रोड, बाईपास से सटे ग्रीनबेल्ट की भूमि को सम्मलित गोपल कुमार आर्य की 10000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, करीमपुरा रामपुर रोड निकट एसटीपी पर सलाउद्दीन की 8800 वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग, करीमपुरा रामपुर रोड पर अशोक त्यागी की 8800 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण के पीले पंजे ने ध्वस्त कर दिया।

इस मौकें पर प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण कुमार, अवर अभियंता महेशचंद्र उप्रेती आदि मौजूद थे।

Exit mobile version