हापुड़ । थाना बाबूगंद कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। जहां से चोर एक लाख पांच हजार की नकदी व सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
बीवी नगर बछलौता रोड बीती रात घर में सोए हुए थे। इसी बीच चौर घर में पहुंचे जिन्होंने करीब एक लाख की नकदी, पांच सोने के कुंडल, चार सोने की अंगूठी, आठ पाजेब, चांदी केसिक्के व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। सुबह जब परिजनों की आँख खुली तो चोरी का पता चला। पीड़ित ने थानें में तहरीर दी है।