हाप। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक काफी समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। कल सुबह उसका किसी बात को लेकर परिवार के लोगों से विवाद हो गया। जिससे गुस्साए युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को मामले का पता चला। परिजनों ने उसे तुरंत ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।