हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एमपी पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक व्यापारी का दाल से भरा ट्रक लेकर फरार हुए चालक की तलाश में छापेमारी की, परन्तु आरोपी हाथ नहीं आ सका है।
मध्य प्रदेश के थाना धानमोद में तैनात एसआई संजय पुरोहित ने बताया कि गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई निवासी मोहसीन कई साल पहले उनके थाना क्षेत्र निवासी व्यापारी के यहां गाड़ी चलाता था। करीब एक साल पहले आरोपी दाल से भरे ट्रक को लेकर फरार हो गया। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। एसआई ने बताया कि न्यायालय ने आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के आदेश दिए है। जिसकी लगातार तलाश की जा रही है। सूचना के आधार पर मोहसीन की तलाश में गांव दौताई में दबिश दी गई। लेकिन आरोपी नहीं मिल सका है। जिसके चलते पुलिस को बैरंग ही लौटना पड़ा।