संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, सुसरालियों पर आरोप , एफआईआर दर्ज
mauder
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, सुसरालियों पर आरोप , एफआईआर दर्ज
हापुड़
हापुड़ थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें निवासी महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर सोसाइड कर लिया। मायकेवालों ने सुसरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
apsara sarees
जानकारी के अनुसार जनपद के कुराना गांव निवासी मोनी की नौ साल पहले हापुड़ कोतवाली के मौहल्ला चमरी में शादी हुई थी। मौनी के भाई गुलवीर ने आरोप लगाते हुए बताया कि बहन की शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग उसको परेशान करते थे। वही गुलवीर ने कहा कि मौनी ने अपने ससुराल वालो से परेशान होकर ही आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है