महिला शिक्षक संघ ने किया नवनियुक्त बीईओ का स्वागत, शिक्षक पूरी मेहनत से शिक्षण कार्य करें,उनके सम्मान व स्वाभिमान को नहीं पहुंचेगी ठेस- पंकज चतुर्वेदी

महिला शिक्षक संघ ने किया नवनियुक्त बीईओ का स्वागत, शिक्षक पूरी मेहनत से शिक्षण कार्य करें,उनके सम्मान व स्वाभिमान को नहीं पहुंचेगी ठेस- पंकज चतुर्वेदी

हापुड़। धौलाना ब्लॉक के नवीन खंड शिक्षा अधिकारी पंकज चतुर्वेदी का उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष श्री मति जयश्री के नेतृत्व में स्वागत किया गया व शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी।

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक अपनी पूरी लगन और मेहनत से विभागीय कार्य करें मैं आपके सभी वैधानिक कार्य करूँगा। विभाग द्वारा दी गयी किसी भी जिम्मेदारी में शिक्षकों द्वारा ढिलाई नहीं सहन की जायेगी ।

इस मौके पर जयश्री जिला अध्यक्ष के साथ सीमा तोमर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेनू चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष धौलाना व समस्त जिला कार्यकरिणी ब्लॉक कार्यकरिणी में सपन वर्मा, विजेता सिंह, अदिति गोले, वन्दना सिंह , शशि किरण, कुसुमलता, कुसुम, हेमलता, मोनिका, शानू खन्ना आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version