डीएम व एसपी ने मोनाड विश्वविद्यालय की मान्यता व पंजीकरण रद्द करने की शासन को संस्तुति सहित पत्र भेजा,मचा हड़कंप
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियों के बेचने के रैकेट का खुलासा होने के बाद पर शासन को मान्यता रद्द करने की सिफारिश की है।
डीएम ने बताया कि
क्षेत्राधिकारी पिलखुवा ने अवगत कराया है कि एस०टी०एफ० उत्तर प्रदेश को पूर्व में शिकायत प्राप्त हुई कि मोनाड विश्वविद्यालय हापुड़ में विभिन्न कोर्सों की फर्जी डिग्रियां व मार्कशीट बनाने का काम चल रहा है। इस सम्बन्ध में श्री संजीव कुमार दीक्षित, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ०प्र० के पर्यवेक्षण में जांच प्रारम्भ की गयी। जांच के क्रम में आसूचना संकलन की कार्यवाही कर एस०टी०एफ० टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त मोनाड विश्वविद्यालय पहुँचकर परिसर की छानबीन में एस०टी०एफ० उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा 1372 अदद फर्जी मार्कशीट व डिग्री, 262 अदद फर्जी प्रोविजनल एवं माइग्रेशन, 14 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद आईपेन, 07 अदद लैपटॉप, 06 लाख 54 हजार 800 रूपयें नगद, 26 अदद इलेक्ट्रेनिक उपकरण, 06 अदद आधार कार्ड, 01 अदद सफारी कार नम्बर एसआर-29 एडब्लू 4578, 35 अदद लग्जरी गाड़ी की चाबी बरामद हुई। प्रकरण में 10 अभियुक्तगण क्रमशः 1. चौधरी विजेन्द्र सिंह उर्फ विजेन्द्र सिंह हुड्डा पुत्र सुरेशपाल निवासी 209 सिल्वरपुरी, कंकरखेडा (चैयरमेन मोनाड विश्वविद्यालय), 2. नितिन कुमार सिंह पुत्र यशवीर सिंह निवासी 19 आनन्दलोक रुड़की रोड़ मेरठ (प्रो० चांसलर मोनाड विश्वविद्यालय), 3. मुकेश ठाकुर पुत्र प्रधान सिंह ठाकुर निवासी एफ-6 कटवारिया सराय नई दिल्ली (पी०ए०ऑफ चैयरमेन मोनाड विश्वविद्यालय), 4. गौरव शर्मा पुत्र स्व० मदन मोहन शर्मा निवासी रोशनपुर डार्ली रुड़की रोड़ मोदीपुरम मेरठ (हेड़ ऑफ वेरिफिकेशन डिपार्टमैन्ट मोनाड विश्वविद्यालय), 5. इमरान पुत्र शरीफ अहमद खॉन निवासी रेलवे रोड़ हापुड़ (एडमिशन डायरेक्टर मोनाड विश्वविद्यालय), 6. अनिल वत्रा पुत्र ज्ञानचन्द डी-220 सेक्टर-47 नोएडा (एकाउण्टेण्ट मोनाड विश्वविद्यालय), 7. विपुल ताल्यान पुत्र वीरेन्द्र सिंह कोठी सादर अली हापुड़ (हेड ऑफ वेरिफिकेशन डिपार्टमेन्ट मोनाड विश्वविद्यालय), 8. कुलदीप पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी गुलावठी बलवन्तनगर बुलन्दशहर, 9. सनी कश्यप पुत्र टीटू सिंह निवासी म०नं० 1315 अर्जुन नगर दिल्ली रोड़ हापुड़, 10. सन्दीप कुमार उर्फ सन्दीप सहरावत पुत्र विजेन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम चिरवाडी थाना चौदहट जनपद पलवल हरियाणा को गिरफ्तार करते हुए दिनांक 18.05.2025 को थाना पिलखुवा पर मु०अ०सं० 290/2025 धारा 318(4)/338/340 (1)/340(2)/111/336 (3) भारतीय न्यांय सहिता-2023 बनाम विजेन्द्र सिंह उर्फ विजेन्द्र सिंह हुड्डा आदि 10 नफर अभियुक्त पंजीकृत कराया गया है. जिसकी विवेचना निरीक्षक श्री सुधीर कुमार थाना पिलखुवा द्वारा ग्रहण कर सम्पादित की जा रही है। क्षेत्राधिकारी पिलखुवा ने मोनाड विश्वविद्यालय द्वारा फर्जी अंकपत्र, डिग्रीयां, मार्कशीट इत्यादि बनाने के दृष्टिगत उक्त विश्वविद्यालय की मान्यता / पंजीकरण रद करायें जाने हेतु पत्राचार किये जाने का अनुरोध किया गया है।
अतः प्रश्नगत प्रकरण में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट (संलग्न) के आधार पर मोनाड विश्वविद्यालय की मान्यता / पंजीकरण निरस्त किये जाने विषयक आख्या संस्तुति सहित अग्रसारित है।