गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की भी बढ़ी खपत, 18 बिजली घरों पर बढ़ा लोड

हापुड़ में मई महीने में बढ़ी 12 मिलियन यूनिट की िबजली खपत

इस बार मई महीने में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब तक दो बार पारा 43 डिग्री से पार हो चुका है। ऐसे में हापुड़ में बिजली की खपत भी बढ़ गई है। अप्रैल महीने में 18 बिजली घरों को 43 मिलियन यूनिट बिजली आपूर्ति हुई। लेकिन मई महीने में यहीं खपत बढ़कर 55 मिलियन यूनिट पर पहुंच गई। जिस कारण बिजली घरों पर लोड बढ़ गया है और 99 हजार उपभोक्ताओं को बिजली कटौती और लॉ वोल्टेज से परेशान होना पड़ रहा है।
बता दें कि हापुड़ डिवीजन में 99 हजार उपभोक्ता है। इसमें करीब 2 हजार इंडस्ट्री, 6 हजार नलकूप, 7 हजार कर्मिशियल और 200 सरकारी कनेक्शन है। जबकि 83200 आम उपभोक्ता है। इन उपभोक्ताओं को हापुड़ के 18 बिजली घरों से सप्लाई दी जाती है। इन बिजली घरों से अप्रैल महीने में 43 मिलियन यूनिट बिजली की खपत हुई थी। तब शहर का तापमान 36 के आसपास चल रहा था। लेकिन मई महीने में गर्मी ने अपने तेवर दिखा दिए और तापमान बढ़कर 43 के आसपास पहुंच गया।

इसी के साथ बिजली से चलने वाले उपकरणों की संख्या भी ज्यादा हो गई। जिससे सभी 18 बिजली घर ओवर लोड चल रहे है। इस कारण पावर कट, लॉ वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़़ रहा है। बिजली घर की वीसीबी में लगातार फाल्ट होने से आपूर्ति बाधित हो रही है। लॉ वोल्टेज की वजह से जहां एसी, कुलर नहीं चल पा रहे हैै। वहीं ट्रिपिंग की समस्या से औद्योगिक ईकाइयों में कामकाज ठप हो रहा है। जबकि बार-बार फ्लक्चुएशन के कारण उपभोक्ताओं के बिजली उपकरण खराब हो रहे है। जबकि कई स्थानों पर ओवर लोड ट्रांसफार्मर जल रहे है। जिसकी लगातार विभाग को शिकायत प्राप्त हो रही है। लेकिन अभी कोई समाधान नहीं निकाला गया है।

यह बिजली घर ओवर लोड:

दिल्ली रोड, टाउन हॉल, पटना मुरादपुर, बाबूगढ़ छावनी, मोदीनगर रोड, धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र, आनंद बिहार, प्रीत बिहार, जसरूपनगर, कैली आदि बिजली घरों पर लोड बढ़ने से आपूर्ति बाधित हो रही है।

बोले एक्सईएन:
गर्मी अधिक होने के कारण पिछले कुछ दिनों से बिजली खपत अधिक हो रही है। कुछ बिजली घरों पर ओवर लोड की समस्या आ रही है। हर संभव ओवर लोड की समस्या को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रांसमिशन से भी वोल्टेज बढ़ाने के लिए बोला गया है।

मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता हापुड़

यह है उपभोक्ताओं की स्थिति:
– 2 हजार इंडस्ट्री कनेक्शन
– 6 नलकूप कनेक्शन
– 7 कर्मिशियल कनेक्शन
– 200 सरकारी कनेक्शन
– 83200 घरेलू कनेक्शन
– 99 हजार कुल कनेक्शन

Exit mobile version