‘पैसा, असलहा-बारूद हम देंगे, तुम टीम तैयार करो’, कलीम को ट्रेन‍िंग में द‍िया था भरोसा, क्‍या है ISI का मकसद?

‘पैसा, असलहा-बारूद हम देंगे, तुम टीम तैयार करो’, कलीम को ट्रेन‍िंग में द‍िया था भरोसा, क्‍या है ISI का मकसद?

शामली:

भारत में आईएसआई का लक्ष्य कलीम जैसे युवाओं को पैसे का लालच देकर शरिया कानून स्थापित करना है। वह भारत के अलग-अलग राज्यों में दंगे कराना चाहती है. शामली के कैराना का रहने वाला और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का ऑपरेटिव दिलशाद मिर्जा उर्फ ​​शेख खालिद हाफिज आईएसआई समेत कई आतंकी संगठनों के इशारे पर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का काम कर रहा है। उसने भारत में आईएसआई को बढ़ावा देने के लिए कलीम को तैयार किया।

सूत्रों ने बताया कि कलीम ने पूछताछ में बताया कि आईएसआई का मकसद भारत देश में सौहार्द बिगाड़ना, दंगे कराना, विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देना है. ताकि भारत में शरिया कानून के तहत नई व्यवस्था स्थापित कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाया जा सके।

पैसा, असलहा-बारूद हम देंगे, तुम टीम तैयार करो

कलीम को ट्रेनिंग के दौरान आईएसआई के लोगों ने भरोसा दिलाया था कि हमारे साथ जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पाकिस्तान से पैसा, असलहा-बारूद भारी मात्रा में दिया जाएगा, लेकिन अब आईएसआई के लिए तैयार होने वाली टीम में मजबूत लोग होने चाहिए। जो भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए कार्य करें।

Exit mobile version