बीएसए कार्यालय के कर्मचारी पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

बीएसए कार्यालय के कर्मचारी पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

हापुड़। चितौली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही ऑडियो भी वायरल किया है। शिक्षिका ने अधिकारियों पर सुविधा शुल्क नहीं मिलने पर निलंबन करने का भी आरोप लगाया है। शिक्षिका सुषमा ने बताया कि जनवरी महीने में उक्त लिपिक ने उन्हें अपने कार्यालय बुलाया। जिसमें एक वीडियो वायरल होने की बात कहते हुए मामला दबाने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे।

यह राशि नहीं देने पर निलंबित करने की चेतावनी भी दी। शिक्षिका का आरोप है कि वीडियो वायरल नहीं हुआ था, बल्कि उसके सोशल मीडिया एकाउंट से बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों ने ही उठाया था। जब वीडियो का लिंक या स्रोत मांगा गया तो उसे नहीं बताया। आरोप है कि उक्त लिपिक का ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुविधा शुल्क मांगने की पुष्टि करता दिख रहा है। शिक्षिका ने बताया कि जनवरी के वीडियो पर फरवरी में नोटिस दिया, मार्च में निलंबित किया गया। इस तरह समय लेकर कार्रवाई करने से अधिकारियों की मंशा भी प्रकट होती है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर, आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Exit mobile version