चीनी मिलकर्मी के खाते से उड़ाई रकम ,की शिकायत

चीनी मिलकर्मी के खाते से उड़ाई रकम ,की शिकायत

हापुड़।सिंभावली के गांव बक्सर निवासी ताहिर ने बैंक शाखा कर्मियों पर उनके खाते से नकदी दूसरे व्यक्ति को देने का आरोप लगाया है।

पीड़ित ताहिर ने बताया कि वह सिंभावली चीनी मिल में काम करते हैं। उनका खाता भोवापुर मस्ताननगर में स्थित बैंक शाखा में है। कुछ दिन पहले मिल प्रबंधन ने उनके खाते में वेतन व रिटेनर के पैसे डाले थे। उसे निकालने के लिए जब वह शाखा पहुंचे तो कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने अपने खाते से 23 हजार रुपये निकाल लिए हैं। जांच करने पर मालूम हुआ कि ताहिर नाम का दूसरा खाता धारक उनके खाते से पैसे निकाल कर ले गया। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version