नाराज होकर घर से लापता हुए बच्चें को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को सौंपा

नाराज होकर घर से लापता हुए बच्चें को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को सौंपा

हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र में परिजनों के डाट से नाराज होकर 11 वर्षीय बच्चा बुधवार को बदायूं से सिंभावली क्षेत्र में पहुंच गया। जिसको पुलिस ने परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया।

थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि एक बच्चा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान हाईवे किनारे देखा। जो परेशान नजर आया। पुलिस टीम उसको पूछताछ के लिए थाने ले आई, जहां पूछताछ में बच्चे ने खुद को शाहबाज निवासी मुशा झाग बदायूं का बताया।

जिसके बाद, शाहबाज के पिता जफरूल को सूचना देकर सिंभावली थाने बुलाया और समझा बुझाकर उनको सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि बच्चा परिजनों से नाराज होकर चला आया था। परिजनों को पुलिस ने सूचना देकर बुला लिया है।

Exit mobile version