30 साल बाद हापुड़ से नवनीत अग्रवाल कली वालों लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित, शानदार जीत हासिल कर किया हापुड़ का नाम रोशन

30 साल बाद हापुड़ से नवनीत अग्रवाल कली वालों लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित, शानदार जीत हासिल कर किया हापुड़ का नाम रोशन

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

नगर के प्रमुख समाजसेवी रहे व लांयस क्लब के पूर्व गवर्नर मुकेश गोयल के बाद लांयस नवनीत अग्रवाल कली वालों ने
लायंस क्लब के गवर्नर के पद पर शानदार जीत हासिल कर हापुड़ के नाम रोशन किया। लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के गढ़ रोड निवासी व चंडी मंदिर के पूर्व प्रधान नवनीत अग्रवाल कली वालें ने लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर स्व. लांयस मुकेश गोयल के बाद 30 साल के बाद हापुड़ से दावेदारी की ।

नैनीताल के रामनगर जिम कॉर्बेट में गुरुवार को आयोजित हुए लांयस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321-C के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के चुनाव में प्रत्याशी नवनीत अग्रवाल कली वाले को 275 मत मिले , जबकि रजनीश अग्रवाल को 75 मत मिले।

30 बाद हापुड़ में एक बार फिर से नवनीत अग्रवाल को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद पर निर्वाचित होनें पर लायंस क्लब व अन्य ने जीत की शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version