खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर भरे सैंपल, सड़े गले फलों को करवाया नष्ट

हापुड़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मंगलवार को छापा मारकर दस नमूने लिए। बुलंदशहर रोड पर ठेलों पर कार्बाइड केमिकल से पकाए गए फल मिले। टीम ने दस किलोग्राम फलों को नष्ट कराते हुए नोटिस जारी किया है।

सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि टीम ने आवास विकास कॉलोनी में पहलवान डेयरी का निरीक्षण किया। मौके पर सफाई संतोषजनक नहीं मिली, जिस पर नोटिस दिया गया है। इस दौरान दूध एवं घी का नमूना लिया गया। मोहल्ला इंद्रगढ़ी स्थित प्रिशा आइसक्रीम कारखाने का टीम ने निरीक्षण किया। यहां से आइसक्रीम व आइसकैंडी के नमूने लिए।

धौलाना में समयदीन के कारखाने का निरीक्षण के साथ ही आइसक्रीम व
आईसकैंडी घोल और धौलाना स्थित खालिद के कारखाने का निरीक्षण कर ‘आइसक्रीम का नमूना लिया है। उन्होंने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता, सहरिश सादात आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version