एएसपी ने व्यापारियों के साथ की बैठक, ट्रैफिक व अतिक्रमण हटाने की रखी व्यापारियों ने मांग

एएसपी ने व्यापारियों के साथ की बैठक, ट्रैफिक व अतिक्रमण हटाने की रखी व्यापारियों ने मांग

हापुड़।

व्यापारी गोष्ठी में एएसपी ने व्यापारियों सहित बेठक कर कई मुद्दों पर वार्ता की। व्यापारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था व अतिक्रमण की समस्याओं के समाधान की मांग की।

संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने बताया कि बाजारों में अतिक्रमण के कारण अक्सर टैªफिक जाम रहता है। दिल्ली-गढ़ रोड पर सड़क पर खड़े वाहनों, ई रिक्शाओं व ऑटो से यातायात बाधित रहता है। इसको सही कराया जाए। बाजारों व मोहल्लों में गश्त को प्रभावी बनाया जाए। इस मौके पर व्यापारियों ने गांव असौड़ा में मंदिर से बेशकीमती मूर्ति चोरी करने वालों को पकड़ कर चोरी हुई मूर्ति बरादमद किए जाने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

बैठक में एएसपी ने सभी समस्याओं को हल कराने के लिए आश्वासन देते हुए व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी लगवाने व उसकी रिकार्डिंग 24 घंटे चालू रखने की अपील की।

इस मौके पर सीओ जितेंद्र शर्मा, सीओ धर्मप्रकाश, यातायात प्रभारी छविराम, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल, राजीव गर्ग दतियाना वाले, बिजेंद्र गर्ग, प्रभात अग्रवाल, मधुर कंसल आदि मौजूद थे।

Exit mobile version