जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण:एडीएम

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण:एडीएम

हापुड़

दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कालेज के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यशाला
में उप जिला निर्वाचन अधिकारी,अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार व अपर पुलिस
अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिïगत
वल्नरेबिलिटी मैपिंग के चिन्हीकरण एवं प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही
कराये जाने तथा मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं की जांच
कराने हेतु जनपद के समस्त जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस
अधिकारियों के प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिïगत
वल्नरेबिलिटी मैपिंग के चिन्हीकरण एवं मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के लिए
सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं की सूचनाएं तैयार करने के लिए 7 व 8 फरवरी को
सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर नौ
फरवरी को नियत प्रारूपों पर सूचना अपने से सम्बंधित विधान सभा निर्वाचन
क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर,उपजिलाधिकारी के कार्यालय,तहसील
कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये,व वीएम-1 पर सूचनाएं
उपजिलाधिकारी,पुलिस विभाग द्वारा सेक्टर आफिसर को उपलब्ध कराई जायेगी।

 

Exit mobile version