पिता की डांट से क्षुब्ध नाबालिग ने की ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या

पिता की डांट से क्षुब्ध नाबालिग ने की ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या

हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी।

बाबूगढ़ क्षेत्र के रसूलपुर बहलौलपुर गांव निवासी शिवराम (17) ने दयानगर गांव में रेलवे लाइन के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जिससे परिवार में मातम छा गया।

परिजनों ने बताया कि शिवराम चार बहनों का इकलौता भाई था । सात अप्रैल को बहनों से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी जिसकी वजह से उसके पिता ने उसे डांट दिया था जिसकी वजह से वह नाराज होकर घर से निकल गया था। जिसकी तलाश में किशोर के पिता राजेंद्र सिंह उसको ढूंढते हुए हरिद्वार तक पहुंच गए । जब पुलिस का फोन आया तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version