उघमियों को दी फायर सुरक्षा की जानकारी, एनओसी की सरल प्रक्रिया समझाई

हापुड़।

अग्निशमन विभाग ने धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में जाकर उघमियों को फैक्ट्री में लगने वाली आग से बचाव व फायर सुरक्षा की जानकारी देते हुए जागरूक किया।

आईआईए के चैप्टर चेयरमैन शान्तनु सिंघल ने बताया कि आईआईए हापुड़ चैप्टर की एक मंथन मीटिंग में फायर आफिसर ने अपनी टीम के साथ उघमियों को जागरूक किया।

फायर आफिसर बृज मोहन ने बताया कि गर्मी के मौसम में उद्योगों में आग लगने की घटनाएं अधिक होती हैं, जिनका प्रमुख कारण बिजली से संबंधित शॉर्ट सर्किट और अन्य तकनीकी समस्याएं हैं। उन्होंने उद्योगों में रखरखाव की आधुनिक तकनीकों, नई पीढ़ी के अग्निशमन उपकरणों तथा फायर सेफ्टी सिस्टम की जानकारी दी।

इस बैठक में मुख्य वक्ता के अग्नि शमन अधिकारी बृज मोहन ने अपनी टीम के साथ इंडस्ट्री में आग लगने की घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी।

उन्होने फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल रूप में समझाया, जिससे उद्यमियों को इसका लाभ मिल सके।

मीटिंग में चैप्टर सचिव पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, विजय शंकर शर्मा, अशोक छारिया, सर्वेन्द्र रस्तोगी, राजेन्द्र गुप्ता, वैभव गुप्ता, सुनील जैन, मुदित सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।

Exit mobile version