शिवा पाठशाला में वितरित किए रिजल्ट कार्ड, बच्चों को किया सम्मानित

शिवा पाठशाला में वितरित किए रिजल्ट कार्ड, बच्चों को किया सम्मानित
Suresh Chand Sampadak

हापुड़। शिवा प्राथमिक पाठशाला नगर क्षेत्र हापुड़ में सत्र 2024 -25 के बच्चों का परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम कराया गया। जिसमें विद्यालय के 100 बच्चों को रिजल्ट कार्ड उनके अभिभावकों की मौजूदगी में वितरित किए गए।

कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले, विद्यालय सफाई व्यवस्था में सहयोग, विद्यालय व्यवस्था में सहयोग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया ।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल ने सभी अभिभावकों से अधिक से अधिक नामांकन कराने,बच्चों की नियमित उपस्थिति आदि का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। सभी बच्चों की कॉपी चेक, परीक्षाफल पंजिका में अंकन, रिजल्ट कार्ड फिल करने और पोर्टल पर समस्त बच्चों का परीक्षा फल दर्ज करने के कार्य को कर्तव्यनिष्ठा एवं समय से पूर्ण करने के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ को अभिभावकों ने शुभकामनाएं और बधाई दी।

इस अवसर पर विगुल,शोभा,लक्ष्मी शर्मा, हरजीत कौर,सुमन,सरला,सोनम,प्रिया, प्रदीप और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Exit mobile version