पत्नी से अवैध संबंधों के चलते पति ने की थी नदीम उर्फ आसिफ नेपाली की हत्या, दंपत्ति सहित तीन गिरफ्तार


हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।

थाना सिम्भावली क्षेत्र में मिलें दिल्ली निवासी नदीम उर्फ आसिफ नेपाली हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दंपत्ति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पति ने पत्नी से अवैध संबंधों के चलते नेपाली की चाकूओं से गोदकर हत्या की थी।

जानकारी के अनुसार सिंभावली गांव बक्सर में मध्य गंगनहर पटरी के पास निर्माणाधीन पुलिया के नीचे 28 मार्च की सुबह मिला शव दिल्ली के शालीमार गार्डन निवासी नदीम उर्फ आसिफ नेपाली का था।

उन्होंने बताया कि गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन निवासी शमशाद उर्फ कल्लू व उसकी पत्नी बिलकिया व दिल्ली नंदनगरी निवासी पुनीत वर्मा को गिरफ्तार कर चाकू व मोबाइल बरामद किया।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी शमशाद पूछताछ ने बताया कि मृतक संतोष नेपाली उर्फ नदीम के मेरी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जो बार-बार मेरी पत्नी को परेशान करता था, जिससे तंग आकर छुटकारा पाने के लिए ओबरामद गरीके से दिर्शक 27 मार्च 2025 को अपने साथी पुनीत को घटना कारित करने के बारे में बताकर उसकी कार ले गये। मेरे दोनों लड़कों ने अपनी बातों में फंसाकर संतोष को गाड़ी में बैठाया और चाकू से मार कर उसकी हत्या कर दी एवं शव को दिल्ली नेशनल हाइवे पर बकार निर्माणाधीन पुलिया के पास फैक दिया था।

Exit mobile version