पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने हापुड़ पालिकाध्यक्ष,पति सहित सुसरालियों पर करवाया दहेज उत्पीड़न का केस , पति को बताया नपुंसक

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने हापुड़ पालिकाध्यक्ष,पति सहित सुसरालियों पर करवाया दहेज उत्पीड़न का केस , पति को बताया नपुंसक
Suresh Chand Sampadak

हापुड़ ‌ । थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी पालिकाध्यक्ष की बहू व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने अपने पति,सास पालिकाध्यक्ष सहित अन्य सुसरालियों पर दहेज उत्पीड़न व 50 लाख रुपए व फ्लैट मांगने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के लज्जापुरी निवासी व पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी के पुत्र की शादी दो साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी से हुई थी। शादी के बाद से ही पीड़िता के पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेन्द्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवनी, मौसा ससुर अखिलेश एक साथ मिलकर इन्द्रापुरम गाजियाबाद में गाजियाबाद के इंद्रापुरम में एक और 50 लाख रूपये नकद दहेज की मांग कर रहे थे। जिसके लिए वे मारपीट भी करते थे।

पीड़िता ने अपने पति को नपुंसक बताते हुए आरोप लगाया हैं कि उसका पति बॉडी बिल्डिंग के लिए एस्ट्रॉयड का इंजेक्शन लेता है, जिसकी जानकारी उसके परिवार वालों को थी, लेकिन उसे नहीं बताया गया। एस्ट्रॉयड का इंजेक्शन लेने की वजह से वह नपुंसक हो गया था। जिसकी वजह से वह अब अलग रहता है,जिस कारण पीड़िता का वैवाहिक जीवन बर्बाद हो चुका है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में हापुड़ नगर पालिका चैयरमेन पुष्प देवी समेत 7 लोगों पर दहेज़ उत्पीड़न का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version