दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया थाने पर हंगामा
हापुड़।
थाना कपूरपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीणों ने दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाकर थानें पर जमकर हंगामा व नारेबाजी की।
कपूरपुर थाने पर छज्जूपुर गांव के ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का आरोप है कि कपूरपुर थाने में तैनात दरोगा देवेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के साथ अभद्रता और गाली गलौज की है। ग्रामीणों ने दारोगा द्वारा की गई अभद्रता को लेकर थाने पर जमकर प्रदर्शन किया पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं।
वही कपूरपुर थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि थाने पर तैनात दरोगा देवेंद्र सिंह आए दिन ग्रामीणों को परेशान करता है और उनसे पैसों व शराब की बोतल की मांग करता है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन किया था।