लिटिल जेम्स एकेडमी में तृतीय निःशुल्क त्रैमासिक योग शिविर का हुआ समापन,बच्चों को उन्नत और महान बनाने के लिए योग मार्ग जरूरी – न्यायमूर्ति डाक्टर विजय लक्ष्मी

लिटिल जेम्स एकेडमी में तृतीय निःशुल्क त्रैमासिक योग शिविर का हुआ समापन,बच्चों को उन्नत और महान बनाने के लिए योग मार्ग जरूरी – न्यायमूर्ति डाक्टर विजय लक्ष्मी

हापुड़

हापुड़ लिटिल जेम्स इंडिया एकेडमी हापुड़ में तृतीय निःशुल्क त्रैमासिक योग शिविर का समापन हुआ। यह आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम के सौजन्य से योगाचार्य राहुल कुमार भारती के निर्देशन में संपन्न किया गया।

न्यायमूर्ति डॉ विजयलक्ष्मी सेवानिवृत्त ने बच्चों को उन्नत और महान बनाने के लिए योग मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि एसबीआई की उप प्रबंधिका दिव्या शर्मा ने बच्चों को जीवनपर्यंत योग अपनाने का संदेश दिया।

संजीव कुमार एसीडीए ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते

हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को जीवन का लक्ष्य तय करना चाहिए। योग को अपनाते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहें।

डॉ योगेश गोयल ने बच्चों को
मनमोहक योग प्रस्तुति पर बधाई देते हुए कहा कि योग स्वस्थ रहने का मूलमंत्र हैं। रोज योग करें। जीवन भर रहो निरोग।

इस दौरान स्कूल प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया कि तृतीय योग शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ के निर्देशन
में किया गया है। विद्यालय के द्वारा योग कार्यक्रम आगे भी किये जाते रहेंगे।

इस दौरान डॉ हेमलता अग्रवाल, काजल, तनिष्का, प्रिया, रेखा, रिया, ईशा, संतोष, अंजलि, हुरविश, पूजा और भगवत आदि सहित स्टॉफ का सहयोग रहा

Exit mobile version