तत्कालीन सपा विधायक धर्मेश तोमर ने सरकारी जमीन अपने नाम करवाकर 1.08 करोड़ रुपए का लिए गए मुआवजें की होगी रिकवरी, नोटिस जारी

तत्कालीन सपा विधायक धर्मेन्द्र तोमर ने सरकारी जमीन अपने नाम करवाकर 1.08 करोड़ रुपए का लिए गए मुआवजें की होगी रिकवरी, नोटिस जारी
हापुड़ /गाजियाबाद।

सपा सरकार में तत्कालीन सपा विधायक धर्मेश तोमर द्वारा पट्टे की जमीन अपने नाम करवाकर
एक करोड़ का मुआवजा एन एचआईए से लिया गया था,अब शासन के आदेश पर रूपयें वापस लेनें के लिए रिकवरी नोटिस जारी किया गया है।

गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन श्याम अवध ओझा ने बताया कि तत्कालीन सपा धर्मेश तोमर ने पट्टे की सरकारी जमीन को अपने नाम कराकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से उसका मुआवजा ले लिया था। यह जमीन ईस्टर्न पेरिफेरेल एक्सप्रेसवे में आ गई थी।

धर्मेश तोमर उस समय धौलाना से ही सपा के विधायक थे। उस समय ईस्टर्न पेरिफेरेल एक्सप्रेसवे बनाए जाने की योजना चल रही थी। तभी विधायक ने डासना में जमीन खरीदी थी। पेरिफेरेल एक्सप्रेसवे की योजना मंजूर हो जाने पर जमीन का एनएचएआई ने अधिग्रहण किया। इसके बदले 2017 को धर्मेश तोमर को एक करोड़ आठ लाख 26 हजार 400 रुपये मुआवजा दिया गया। 2017 में धर्मेश सपा के टिकट पर चुनाव हार गए। वर्तमान में धौलाना से भाजपा विधायक हैं। हांलांकि इस संबंध में भाजपा विधायक धर्मेन्द्र तोमर ने नोटिस की जानकारी से इंकार किया है।

Exit mobile version