टैंट के गोदाम में संदिग्धों ने लगाई आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक


, हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कुछ संदिग्धों ने एक टैंट के गोदाम में आग लगा दी, जिससे गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर स्वाहा हो गया।

बाबूगढ़ के गांव उपेड़ा के बड़ा मोहल्ला में शिवा टेंट हाउस का गोदाम है। टैंट मालिक जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे कुछ लोग वैगनआर कार से आए। इन लोगों ने टेंट हाउस के सामान में आग लगा दी। आग लगने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version