व्यक्ति ने बिल्ली को लाठी से बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई
मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहजहाँपुर में एक व्यक्ति ने बिल्ली को डंडे से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर लिया. आरोपी दिव्यांग है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
घटना कुछ दिन पहले की है. आरोपियों ने बिल्ली की पिटाई का मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था. बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स एक बिल्ली को डंडे से बेरहमी से पीट रहा है.
कई बार प्रहार किया
आरोपी ने बिल्ली पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद भी वह मरी हुई बिल्ली को लात मारता रहा। वह गाली-गलौज भी करता रहा। आरोपी ने अपनी इस करतूत का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसे इस बात का अंदाज़ा भी नहीं था कि उसने कोई अपराध किया है.
देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने खूब शेयर किया. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ टिप्पणी भी की. मामला पेटा इंडिया के अधिकारियों तक पहुंचा तो उनकी प्रतिनिधि सुनयना बसु ने मोदीनगर थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच की तो मामला गांव शाहजहांपुर का निकला। पुलिस गांव में आरोपी मोंटी के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि बिल्ली ने उसकी मां को काट लिया है. उसने गुस्से में आकर बिल्ली को मार डाला. मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई चल रही है.