डेंगू बुखार का कहर जारी 42 लोगों की जांच करने पर डेंगू के पांच नए मरीज मिलने के साथ ही पिछले छह साल का रिकॉर्ड टूट गया

डेंगू बुखार का कहर जारी 42 लोगों की जांच करने पर डेंगू के पांच नए मरीज मिलने के साथ ही पिछले छह साल का रिकॉर्ड टूट गया

गाजियाबाद

डेंगू और बुखार का कहर जारी है। रविवार को 42 लोगों की जांच करने पर डेंगू के पांच नए मरीज मिलने के साथ ही पिछले छह साल का रिकॉर्ड टूट गया है।

अब तक कुल डेंगू के 1235 मरीज मिल चुके हैं, जबकि पिछले छह साल में 1231 मरीज मिलने की ही सरकारी रिपोर्ट है। डेंगू से 12 और बुखार से 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

ओपीडी में पहुंच रहे बुखार के 500 से अधिक मरीज

प्रतिदिन सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के 500 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इस बार डेंगू से होने वाली मौत में अधिकांश बच्चे शामिल है। रविवार को मिले नए मरीजों में 41 वर्षीय राहुल निवासी लोनी, सात वर्षीय युवान पाल निवासी राजनगर, 18 वर्षीय फैजान निवासी भाटिया मोड़, रजापुर निवासी 24 वर्षीय शबाना और विजयनगर निवासी 12 वर्षीय वैष्णवी शामिल हैं।

इनमें तीन को प्राइवेट और दो को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डाक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव कर लोगों को जागरूक कर रही हैं।

Exit mobile version