डिवाइर से टकराकर पलटी कार- एक की मौत

डिवाइर से टकराकर पलटी कार- एक की मौत

 हापुड़

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बागड़पुर के निकट फ्लाईओवर पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह पांच बजे मुरादाबाद के कटघर के साबिर हुसैन, सत्या हुसैन और लियाकत कार में सवार होकर मुरादाबाद से दिल्ली जा रहे थे। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बागड़पुर के निकट फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद अचानक चालक का नियंत्रण कार पर नहीं रहा

इस कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने लियाकत को मृत घोषित कर दिया। हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने साबिर और सत्या को मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जहां दोनों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उनके स्वजन को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version