छत पर सो रही बच्ची के साथ किराएदार ने अश्लील की हरकत
नोएडा:
नोएडा कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-73 में नौ वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत के प्रयास का मामला सामने आया है। छोटे भाई-बहन और मां के साथ छत पर सो रही बच्ची के साथ किराएदार ने अश्लील हरकतें कीं। बच्ची के पिता ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बच्ची के पिता की एफआईआर के अनुसार, वह मूलरूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं। पिछले चार वर्षों से किराए एक घर में रहते हैं। उस घर में अन्य किराएदार भी रहते हैं। वारदात के समय वह तीर्थ यात्रा पर गए थे। घर पर पत्नी तीन बच्चों के साथ थी। 22 जुलाई की रात पत्नी बच्चों को साथ लेकर घर की छत पर सो रही थी। तभी रात में करीब तीन से चार बजे के बीच छोटी बच्ची रोने लगी तो पत्नी दूध लेने के लिए नीचे आ गई। इसी बीच मधुबनी बिहार का जफर अली मौके का फायदा उठाकर नौ वर्षीय बेटी के पास पहुंचा तो वह गहरी नींद में सो रही थी।
उन्होंने आगे बताया कि आरोपित ने पहले बच्ची के अंद्रूनी अंगों को छूआ और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची की आंख खुली तो उसने शोर मचाना चाहा, लेकिन जफर ने उसका मुंह दबा लिया। किसी तरह से बच्ची आरोपित के चंगुल से छूटकर मां के पास पहुंची और आपबीती बताई। जब यह बात मकान मालिक को बताई तो आरोपित जफर वहां से भाग गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।