शिक्षकों से हाउसिंग रेट की रिकवरी को लेकर शिक्षकों ने किया बीएसए आफिस पर धरना प्रदर्शन, लेखाधिकारी के आश्वासन पर हुआ धरना समाप्त

शिक्षकों से हाउसिंग रेट की रिकवरी को लेकर शिक्षकों ने किया बीएसए आफिस पर धरना प्रदर्शन, लेखाधिकारी के आश्वासन पर हुआ धरना समाप्त

हापुड़

हापुड़। दूसरे दिन भी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा मांगों को लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया गया। वित्त एवं लेखाधिकारी एवं बीएसए द्वारा शिक्षक संगठनों से वार्ता की गयी ।
वित्त एवं लेखाधिकारी से दो दौर की वार्ता के बाद वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा समस्त मांगों को मान लेने पर संघ पदाधिकारियों द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया।

रिकवरी स्थगित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी
जीपीएफ 31 जनवरी से आनलाइन हो जायेगा।
प्रान न0 के बिना कटौती करने पर संबंधित पर कार्यवाही की जायेगी ‌

एनपीएस के सरकारी अंशदान को नियमित कराया जायेगा
एरियर का वित्त एवं लेखाधिकारी के पोर्टल पर आते ही तत्काल भुगतान किया जायेगा।
आज के धरना प्रदर्शन एवं वार्ता में देवेन्द्र शिशौदिया अशोक कश्यप राजेंद्र यादव सतेन्द्र शिशौदिया नीरज चौधरी विजय त्यागी मोहर सिंह सुनील जयश्री राशिद हुसैन अरुण हूण योगेश सैनी अंशु सिद्धू सुनील नौशाद ललित शर्मा डा विकास राजकुमार तारिक मोनिका पूर्णिमा दीपशिखा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Exit mobile version