सवाल का जवाब नहीं देने पर शिक्षिका ने कक्षा दो की छात्रा को बेरहमी से पीटा
मुरादनगर:
मेन बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रश्न का उत्तर न देने पर शिक्षक ने कक्षा दो के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि पिटाई से टीचर की उंगलियों के निशान छात्र के चेहरे पर आ गए.वह रोती हुई घर पहुंची और अपने पिता को सारी बात बताई। मामले में मुरादनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना क्षेत्र के नूरगंज कॉलोनी के कमरुद्दीन की छह वर्षीय बेटी निहैरा मेन बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा है। वह रोज की तरह स्कूल गई थी।
लड़की को डंडे से पीटा गया
टीचर मीनाक्षी ने निहैरा से सवाल पूछा, लेकिन निहैरा को जवाब नहीं पता था. जब मीनाक्षी ने कोई जवाब नहीं दिया तो वह गुस्से में आ गई और निहैरा को पीटना शुरू कर दिया. उसे कई बार चाटा मारा गया. इतना ही नहीं डंडे से भी पीटा। बताया जा रहा है कि निहैरा जमीन पर गिर गईं.
पिटाई से नीले निशान पड़ गए
छुट्टी के बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना बताई। गुस्साए परिजनों ने स्कूल पहुंचकर शिकायत की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसलिए उसने थाने में शिकायत की. कमरुद्दीन ने बताया कि पिटाई से निहैरा के शरीर पर नीले निशान भी पड़ गये हैं. मामले में एसीपी मोदीनगर नरेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मीनाक्षी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
मामूली विवाद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई
निवाड़ी थाना क्षेत्र के सौंदा गांव में रविवार को दबंगों ने मामूली विवाद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। उन्होंने उसे कई बार मारा. युवक घायल है. पुलिस ने उनकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. गांव सौंदा निवासी विनीत त्यागी बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी हैं। ड्यूटी पर जाते समय रास्ते में कुछ दबंग लोग गाली-गलौज कर रहे थे। विनीत ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
आरोप है कि कुछ समय पहले भी आरोपियों का विनीत से विवाद हुआ था। मारपीट में विनीत की पीठ में चोट आई है। विनीत ने बताया कि मारपीट के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। मामले में एसीपी का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.