सुहागरात को अचानक दुल्हन के पेट में तेज दर्द हुआ जिसके बाद ये हुआ
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया. सोमवार को नई नवेली दुल्हन का स्वागत हुआ. सुहागरात पर अचानक दुल्हन के पेट में तेज दर्ज शुरू हुआ. आनन फानन में ससुराल वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन जब डॉक्टरों ने जांच की और दर्द की वजह बताई तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. दुल्हन सात महीने की गर्भवती निकली और अगले दिन ही उसने एक बच्ची को जन्म दिया. ये मामला दनकौर थाने क्षेत्र का है
खबर के मुताबिक दनकौर थाना क्षेत्र में एक गांव के रहने वाले युवक की सिकंदराबाद की युवती से शादी हुई थी. शादी के बाद दुल्हन विदा होकर ससुराल आ गई. ससुरालियों ने पूरे रीति रिवाज के साथ नई नवेली दुल्हन का घर में स्वागत किया. सुहागरात पर अचानक दुल्हन के पेट में तेज दर्द होने लगा. जिसके बाद ससुरालवाले उसे फौरन पास के प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि दुल्हन सात महीने की प्रेगनेंट हैं. शादी के अगले दिन ही दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दिया.
ससुराल वालों ने साथ रखने से किया इनकार
ससुराल वालों ने इसकी सूचना लड़की के परिजनों को दी, जिसके बाद वो भी अस्पताल पहुंच गए. लड़के वालों ने लड़की को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों परिवार में आपसी सहमति बनी और दुल्हन के माता-पिता अपनी बेटी और नवजात बच्चे को घर ले गए. इस मामले में लड़के वालों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
ससुराल वालों का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है. लड़की वालों ने उनसे गर्भवती होने की जानकारी छुपाई थी. लड़की वालों ने कहा था कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी का पथरी का ऑपरेशन हुआ है जिसकी वजह से उसका पेट फूला हुआ है, उन्हें नहीं पता था कि वो गर्भवती है. इस मामले पर थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा पुलिस को इसकी सूचना जरूर मिली है लेकिन इस मामले पर अब तक कोई शिकायत नहीं की गई है.