स्कूल से घर के लिए निकला छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

स्कूल से घर के लिए निकला छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

गाजियाबाद

स्कूल से घर के लिए निकला कक्षा पांच का छात्र शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मोदीनगर थाने में शिकायत की है। पुलिस केस दर्ज कर छात्र की तलाश में जुट गई है।

मेरठ जिले के थाना खरखौदा स्थित गांव बिजाेली के राजू का बेटा निशांत इन दिनों अपनी बुआ के यहां भोजपुर के गांव अमराला में रहता है। यहीं से वह पढ़ाई कर रहा है। वह मोदीनगर के डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में कक्षा पांच का छात्र है। रोजाना की तरह वह शनिवार को भी स्कूल गया था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा।

पुलिस छात्र कगी तलाश में जुटी

परिजन ने स्कूल में पता किया तो जानकारी मिली वह करीब ढाई बजे घर के लिए स्कूल से निकल गया था। स्वजन ने रिश्तेदारी और आसपास में पता किया। दोस्तों से भी पूछा। लेकिन कहीं से भी निशांत का पता नहीं चला। रविवार को स्वजन मोदीनगर थाने पहुंचे और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि छात्र की तलाश में पुलिस जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। जल्द उसकी सकुशल बरामदगी होगी।

Exit mobile version